logo

संदिग्ध बीमारी से हुई मौत तो किसी ने नहीं दिया कंधा, परिजनों ने शव को ठेले में पहुंचाया श्मशान

8078news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

किसी व्यक्ति की संदिग्ध मौत से लोग इतना घबरा रहे हैं कि उसके शव को कंधा देने तक नहीं पहुंच रहे। लोगों को आशंका रहती है कि कहीं संबंधित व्यक्ति की मौत कोरोना से तो नहीं हो गयी। ताजा मामला बरियातू का है। यहां एक परिवार में किसी की मौत हो गयी। कंधा देने कोई नहीं आया। समय पर एंबुलेंस भी नहीं मिली। परिवार को मजबूतर मृत व्यक्ति को अंत्येष्टि के लिए ठेले पर ले जाना पड़ा। 

कोरोना मरीज समझ नहीं दिया कंधा
गाड़ी नहीं रहने पर मरीज की मौत के बाद शव को ठेले से श्मशान घाट तक पहुंचाया गया। अंतिम संस्कार किया गया। जो लोग शमशान घाट तक गए सबने पीपीई किट पहना हुआ था। जबकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मरीज की मौत कोरोना से हुई या किसी और वजह से। कहा जा रहा है कि व्यक्ति बुखार और खांसी से पीड़ित था। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी। 

इलाज के लिए जाते समय हो गयी मौत
बरियातु ब्लॉक मुख्यालय बस्ती के रहने वाले व्यक्ति की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उनको खांसी बुखार था। उनको इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते मे उनकी मौत हो गई। बारियातू टीओपी प्रभारी कुबेर साव मृतक के घर आये और जानकारी ली। उप स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी संदीप कुमार से चार पीपीई किट की व्यवस्था करवा दी। एंबुलेंस या किसी गाड़ी के नही रहने पर शव को श्मशान ले जाने के लिए ठेले का सहारा लेना पड़ा।