logo

बाल कैदी की इलाज के दौरान मौत, बिना पोस्टमार्टम प्रबंधन ने किया अंतिम संस्कार

13461news.jpg

द फॉलोअप टीम, पलामू:

पलामू बाल गृह में एक बाल कैदी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वो काफी दिनों से बीमार था। उसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा था। बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

बिना पोस्टमार्टम हो गया अंतिम संस्कार 
प्रबंधन ने बिना पोस्टमार्टम के ही कैदी का अंतिम संस्कार कर दिया है। फिलहाल बाल कैदी की पहचान नहीं हुई है। 4 वर्ष पहले रेलवे पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बाल गृह को सौंपा था। बाल कैदी की उम्र 14 साल बताई जा रही है वह कुपोषण का शिकार था। 

इसे भी पढ़िये: 

चाईबासा हत्याकांड: बड़ा बेटा ही निकला परिवार का कातिल, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

आइटम क्वीन सिल्क स्मिता की कहानी, जिसका पर्दे पर होना ही हिट की गारंटी थी

 

दो नाबालिग फरार हुए थे 
कुछ दिनों पहले ही दीवार फांद कर 2 नाबालिग कैदी बाल गृह से फरार हो गए थे। जिसे प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश के विंढमगंज से ढूंढा था। दोनों नाबालिगों को रेलवे से रेस्क्यू कर बाल गृह को दिया है। पिछले कुछ महीनों में कई बार बाल कैदी रिमांड होम से फरार हुए हैं। बाल गृह और पलामू रिमांड होम एक ही परिसर में संचालित है। परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई है, लेकिन फिर भी घटनाएं हो रही है।