logo

BPSSC सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों की पीटी परीक्षा की एडमिट कार्ड 10 को होगा जारी

15726news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
अगर आपने भी BPSSC का फॉर्म भरा है तो यह खबर आपके लिए है। बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विसेज कमिशन ने सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्नरी परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 दिसंबर को जारी करेगा। उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। 
2213 पदों पर भर्ती 
बता दें कि BPSSC ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। यानि  कुल 2213 पदों पर भर्ती ली जाएगी । चयन होने के बाद 35400 से 1,12,400 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सब इंस्पेक्टर की परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को होगी।  परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, फोटो, पहचान पत्र और कोविड-19 टीकाकरण का सर्टिफिकेटलेकर जाना होगा। 


ऐसे डॉउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
सबसे पहले वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘Download Admit Card of Preliminary Examination for the post of Police Sub Inspector / Sergeant in Bihar Police’ लिंक (एडमिट कार्ड जारी होने के बाद) पर क्लिक करें।
मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
फिर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।