द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर
सोमवार को टाटा टाटा स्टील कंपनी में कूलिंग पांड में हॉट मेटल को ठंडा करने के दौरान ब्लास्ट हो गया। जिसमें दो कर्मचारी झुलस गए। दोपहर 12.30 बजे हुए जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ। घायलों में एक सुपरवाइजर है व दूसरा कर्मचारी शामिल है। हॉट मेटल आसपास के कुछ स्थानों पर छिटक गए। जिसके बाद वहां आग भी लग गई। दमकल की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। वहीं, हॉट मेटल से दो कर्मचारियों जो जख्मी हुए है उन्हें उपचार के लिए भेजा गया ।
ये भी पढ़ें.....
क्या कहती है कंपनी प्रबंधन
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि इस घटना से किसी ऑपरेटिंग प्लांट या मशीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। काम फिर से शुरू हो गया है। इस तरह की घटना फिर से ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा। कंपनी इसके लिए जांच कमेटी गठित की है। टाटा स्टील प्रबंधन ने कहा कि हम अपने हर कर्मचारी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं। हर एक कर्मचारी कंपनी की जिम्मेदारी है। हमारी प्रयास हर समय यही होती है कि हम कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान कर सके।