logo

केवल पाबंदियां और गाइडलाइन ही नहीं, राज्य सरकार तैयारी पर जारी करे श्वेतपत्र -दीपक प्रकाश

16706news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

भाजपा ने कोरोना मामले में सरकार की ओर से की गई बचाव तैयारी पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि केवल कुछ पाबंदियों से कोरोना का समाधान नहीं होगा बल्कि स्वास्थ्य संवंधी व्यवस्थाएं भी महत्वपूर्ण हैं। पहली और दूसरी लहर में राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लोगों को डराने वाली रही हैं। पहली और दूसरे लहर में पाबंदियों के बावजूद संक्रमण बढ़ता गया था और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कमी के कारण ही अधिकांश जाने गई थी।

 

दीपक प्रकाश ने कहा कि आज भी सरकार संक्रमण पर गंभीर नहीं दिख रही। सरकार ने टीकाकरण पर गंभीरता नही दिखाई है। आज यह प्रमाणित हो चुका है कि टीका का दोनों डोज लेने वालों पर संक्रमण का असर कम हो रहा है। आज भी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केवल केंद्र सरकार पर अपनी जिम्मेवारी डालकर पल्ला झाड़ रही है। डेढ़ वर्षों से जांच मशीन पर अलग अलग बयान देने वाले सरकार के मंत्री फ्री टीका देने की घोषणा की तरह जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन को भी केंद्र सरकार के ऊपर छोड़ दिया।

 

उन्होंने कहा कि मंत्री कोरोना इलाज  को  आयुष्मान योजना के माध्यम से इलाज को लेकर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। सरकार पाबंदियों की गाइड लाइन के साथ राज्य सरकार द्वारा कोरोना के इलाज को लेकर पूरे राज्य में की गई व्यवस्थाओं पर श्वेतपत्र जारी कर जनता को बताए कि सरकार ने कितनी और कैसी व्यवस्था कोरोना से जंग केलिय खड़ी की है। कहा कि पिछली बार  का अनुभव बड़ा  कड़वा रहा है जिसमे जारी हेल्पलाइन नंबर को उठाने वाले लोग तक नही थे। राज्य की जनता भगवान भरोसे संकट से जूझती रही।