द फॉलोअप टीम, रांची:
बीते 27 अक्टूबर को रातू रोड स्थित नागा बाबा खटाल के पास वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन किया गया था। इस मार्केट में अब तक दुकानों का आंवटन नहीं हुआ है, दुकान आवंटन की प्रकिया चल रही है। अगले हफ्ते तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। 14 दिसंबर तक आवेदनों का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद 20 दिसंबर तक लॉटरी सिस्टम से दुकानदारों को दुकान आंवटित कर दिया जाएगा।
सर्वे में नाम होना जरूरी
नागा बाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट में स्टॉल के लिए आवेदन उन्हीं फुटपाथ दुकानदारों के लिए जा रहे हैं जिनके नाम सर्वे सूची में हैं। आवेदन के साथ सर्वे रसीद भी देखी जा रही है। टाउन वेंडिग कमेटी (टीवीसी) की ओर से साल 2016 में किए गए सर्वे के मुताबिक शहर में 5901 निबंधित स्ट्रीट वेंडर्स निगम क्षेत्र में हैं। मंगलवार को निगम के दफ्तर कई ऐसे फुटपाथ दुकानदार भी पहुंचे। जिनके पास न तो सर्वे रसीद थी और ना ही सर्वे सूची में उनका नाम था। ऐसे वेंडरों के आवेदन नहीं लिए गए।
10.84 करोड़ रुपये की लागत से बना है मार्केट
बता दें कि मुख्यमंत्री ने ही इस मार्केट का उद्घाटन किया था। यहां सब्जी विक्रेताओं के लिए 191 प्लेटफार्म बनाये गये हैं। मार्केट के बेसमेंट में पार्किंग की भी सुविधा है। मार्केट के निर्माण में कुल 10.84 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें दो तल में सब्जी विक्रेताओं को जगह आवंटित की जा रही है। पहले तल्ले में 86 स्टॉल हैं। वहीं, दूसरे तल्ले में 84 स्टॉल बनाए गए हैं। तीसरे तल में फूड कोर्ट बनाया गया है। वहीं, यह मार्केट 64 सीसीटीवी कैमरों से लैस है।