logo

पलामू: तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर मार दी मछलियां, ग्रामीणों ने पुलिस में दी शिकायत

10711news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू: 

पलामू नुरू पंचायत के सरईडीह-राजहार गांव के उमेश गुप्ता के तालाब में सारी मछलियां मरने से हड़कंप मच गया। मछली पालक ग्रामीणों और उमेश गुप्ता ने अज्ञात लोगों द्वारा तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर मछलियों को मारने की आशंका जताई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ पांकी थाना में करवाई के लिए आवेदन दिया गया है। जांच जारी है। 

ग्रामीणों ने तालाब में किया था मछली पालन
राजहार निवासी उमेश गुप्ता के तालाब में ग्रामीणों और उमेश गुप्ता ने मिल कर 1 महीना पहले ही 25 किलो मछली का जीरा (बच्चा)डाला था। सभी लोग तालाब की देख-रेख भी कर रहे थे। रविवार की सुबह जब लोगों ने तालाब में मछलियों को मरा हुआ देखा तो अचंभित हो गए। तालाब में मछलियों को जहर दिए जाने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 



तालाब में जहर मिलाने की आशंका से दहशत
ग्रामीण का कहना है कि तालाब का पानी सार्वजनिक उपयोग के काम में लाया जाता है। घरेलु जानवर भी तालाब के पानी से ही अपनी प्यास बुझाते हैं। इसी तालाब में छठ पूजा भी की जाती है। ग्रामीणों को डर है कि तालाब के जहरीले पानी से उनके मवेशियों को खतरा हो सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।