logo

झारखंड में 2 कोरोना मरीजों की मौत, पाकुड़ बना कोरोना फ्री जिला! अब बचे 949 एक्टिव मरीज

10297news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार घट गई है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। प्रत्येक दिन इक्का-दुक्का मरीज मिल रहे हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या प्रदेश में कम हो चुकी है। फिलहाल राज्य में 949 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। बीते 24 गंटे में 19 जिलों से पांच कोरोना मरीज मिले हैं।  राज्य में अब तक 3,45,525 लोग कोरोना संक्रमित हुए है।  3,39,463 लोगों ने कोरोना को हराया है। कोरोना से मौत अब तक 5113 लोगों की हुई। राज्य में अब तक 9935676 लोगों की कोरोना जांच की गई है। 

पाकुड़ बना पहला कोरोना मुक्त जिला
हमने एक सप्ताह पहले ही आपको एक रिपोर्ट पाकुड़ बताई थी। उस रिपोर्ट के मुताबिक पाकुड़ पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है। पाकुड़ राज्य का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है। मंगलवार को राज्य में 94 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 55 हजार 254 लोगों की जांच की गई थी। 

राज्य में दो मरीजों की गई जान
राज्य में 24 घंटे में 148 लोगों ने कोरोना को हराया है।  दो लोगों की मौत हुई जिसमे एक धनबाद व एक बोकारो के हैं। पूर्वी सिंहभूम-20, रांची- 3, सिमडेगा-8, बोकारो-7 व गढ़वा-हजारीबाग में 6-6 मरीज हैं। बाकी जिलों में पांच से कम मरीज मिले हैं।  949 मरीजों में से रांची में 249 व पूर्वी सिंहभूम में 88 मरीज है। गोड्डा व खूंटी 7-7, कोडरमा व रामगढ़ 8-8 मरीज है।