द फॉलोअप टीम, बेंगलुरु:
कर्नाटक के हिरेनगावल्ली चिक्काबल्लापुरा इलाके में सोमवार देर रात खदान में धमाका हुआ। धमाके में 5 लोगों की मौत हो गयी। बीते दिनों शिवमोग्गा माइंस में भी ऐसा धमाका हुआ था। मामले को लेकर कर्नाटक माइंस एंड जियोलॉजी के अधिकारी मिन मुरुगेश निरानी ने कहा कि सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
माइंस में हो रहा था अवैध विस्फोट
चिक्कबल्लपुरा जिलाधिकारी डॉ के सुधाकर ने कहा कि यहां खदान में अवैध तरीके से विस्फोट किया जा रहा था। घटना को लेकर काफी हैरानी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस तरीके की गतिविधि कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
ये भी पढ़ें....
कर्नाटक के गृहमंत्री ने किया दौरा
इस बीच मंगलवार को कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने खदान में विस्फोट इलाके का दौरा किया। उन्होंने एक टीम बनाकर जांच के आदेश दिये हैं। अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया।