logo

बड़ी नक्सली साजिश को BSF ने किया नाकाम, 5 किलोग्राम टिफिन बम और IED बरामद

5516news.jpg
द फॉलोअप टीम, भुवनेश्वर:
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ओड़िशा में एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने कदलीबांधा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। मामला ओड़िशा के मलकानगिरी में जोदाम्बा पीएस क्षेत्र अंतर्गत कदलीबांधा जंगल का है। 



टिफिन बम और आइईडी किया डिफ्यूज
जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षाबल के जवान रूटिन पेट्रोलिंग के लिए जंगल में गये थे। तभी उन्हें कदलीबांधा जंगल से विस्फोटकों का जखीरा मिला। बरामद विस्फोटकों में 5 किलोग्राम टिफिन बम, 2 प्रेशर आइईडी, 1 वर्दी, तार और बैटरी जब्त की गई। जवानों ने टिफिन बम और आइईडी बम को डिफ्यूज कर दिया है। इस तरह एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया। 



नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ी सक्रियता
बता दें कि बीते दिनों झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में उग्रवादियों की सक्रियता बढ़ गयी है। कुछ दिन पहले झारखंड के लोहरदगा के सेरेंगदाग जंगल में नक्सलियों ने आइईडी प्लांट किया था जिसकी चपेट में आकर गुमला जिला के रहने वाले सैट जवान दुलेश्वर पराश शहीद हो गये थे। 
वहीं छत्तीसगढ़ में एक जगह हाईवे के नीचे नक्सलियों सिलेंडर बम प्लांट किया था जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया।