logo

रिम्स में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पुलिस ने माँगा हजार रूपये, एसएसपी ने किया निलंबित

4652news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
रिम्स थाने के एक पुलिस कर्मी को मृत पिता की बेटी से पैसे मांगना महंगा पड़ गया। पुलिस कर्मी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कर्मी का नाम पुरुषोत्तम कुमार है। इलाज के दौरान पिता की मौत के बाद रिम्स नें ही उनका पोस्टमार्टम किया गया। बेटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए दर दर भटकती रही। इस बीच उसे पुरिषोत्तम कुमार मिले, जिसे उस बेटी ने अपनी परेशानी बताई। इसपर पुलिस वाले ने रिपोर्ट देने के ऐवज में एक हजार रुपये मांगे थे। पास में खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें.....

पूछताछ में दोषी पाया गया पुरुषोत्तम 
पूछताछ में पुरुषोत्तम कुमार दोषी पाये गये। शनिवार की देर रात एसएसपी ने पुरुषोत्तम कुमार को निलंबित कर दिया। इस मामले में आगे की जांच जारी है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ था।  जिसके बाद रिम्स में उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जहां व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद मृतक की बेटी डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए दर-ब-दर भटक रही थी। वह रिम्स में ही बनाए हुए बरियातू थाना के पुलिस शिविर पहुँची, तो वहां के कर्मचारी द्वारा खुलेआम हजार रुपये की मांग की गई। जिसके बाद जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने की बात कही जा रही है। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।