logo

भेलवाघाटी में सीआरपीएफ जवानों को उड़ाने की थी साजिश, लगा रखे थे 20 किलो आईईडी बम

4647news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:
भेलवाघाटी में सीआरपीअफ जवानों को उड़ाने की बड़ी साजिश की गयी थी। यह घाटी झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, यहां अकसर नक्सली हमले होते रहते हैं। लेकिन बड़ी बात यह है कि इस बार भी नक्सली अपने साजिश में सफल नहीं हो पाए। नक्सलियों ने सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के एलआरपी के रास्ते में 20 किलो का आईईडी बम लगा रखा था। एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ ने सूझबूझ से काम लिया और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

ये भी पढ़ें.....

जमीन के अंदर से बरामद हुए बम 
भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि नक्सली गतिविधियों को लेकर पुलिस व सीआरपीएफ बल की ओर से एलआरपी चलाया जा रहा था। एलआरपी के दौरान ही राणा टोला के पास सड़क के किनारे लगभग 15 मीटर दूर जमीन में गाड़ा हुआ लगभग 20 किलो का आईडी बम मिला। बम को निष्क्रिय किया गया। नक्सली कमांडर मतलु तुरी के दस्ता ने बम गाड़ कर रखा था। इसे लेकर मतलु तुरी सहित दस्ता में शामिल सभी नक्सलियों के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।