द फॉलोअप टीम, धनबाद:
धनबाद में कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही है। उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी जा रही। इसका आरोप गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन सिंह पर लगा है। कारोबारियों ने जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सुरक्षा की गुहार लगाई तो उन्होंने सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है। पुलिस को निर्देश दिया है कि कारोबारियों को भयमुक्त बनाया जाए। इसी उद्देश्य से उनके बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चिरकुंडा थाना परिसर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ व्यवासायिक प्रकोष्ठ की इस सिलसिले में बैठक भी हुई है।
मिल रहे धमकी भरे कॉल
इस बैठक में व्यवासायियों की सुरक्षा और पैसे के लेनदेन समेत कई बातों पर चर्चा की गयी। मीडिया से बातचीत के दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रंगदारी को लेकर धमकी भरी कॉल व्यवासायियों को मिल रही थी। मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि व्यवासायियों के साथ बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करें।
पुलिस को समझें अपना दोस्त
थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि कारोबारी पुलिस को अपना दोस्त समझें। कोई भी अनहोनी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। व्यवासायियों को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया गया है। कहा गया कि जब भी आप बड़ी रकम अपने साथ ले जाएं तो पुलिस को अवश्य सूचित करें ताकि व्यवसायी को सुरक्षा दी जा सके।