द फॉलोअप टीम, रांची
आस्था महापर्व छठ को लेकर जारी गाइडलाइन के विरोध में बयानबाजी जारी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकार के इस दिशा- निर्देश को तुगलकी फरमान बताया है। एक बयान जारी करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा है कि छठ महापर्व के संबंध में जारी तुगलकी फरमान पर हेमंत सरकार पुनर्विचार करें। लोक आस्था के इस पर्व को किस प्रकार तालाबों और अन्य स्थानों पर कोविड 19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए किये जायें, उसपर ध्यान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें......
सरकार यह तय करे कि कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन - अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार यह तय करे कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराने के लिए आवश्यक उपाय कैसे हों। अर्जुन मुंडा ने कहा कि मेरा छठव्रतियों से भी आग्रह है कि वो सुरक्षा नियमों का पालन करें। क्योंकि, आप सुरक्षित रहेंगे, तो औरों को भी सुरक्षित रखने में मददगार होंगे।