logo

सरना धर्म कोड को लेकर 36 मौजा का संयुक्त पड़हा महासभा

2240news.jpg
द फाॅलोअप टीम, खूंटी 
जिले के हूटार बाजारटांड़ में सरना धर्म कोड को लेकर एदेल संगा पड़हा 36 मौजा द्वारा संयुक्त पड़हा महासभा का आयोजन किया गया। इस महासभा में तीडू, भेंगरा और होरो पड़हा राजा भी शामिल हुए। मौके पर एदेल संगा पड़हा के राजा सोमा मुंडा ने कहा कि इस महासभा के आयोजन का मूल उद्देश्य सरना धर्म कोड है। उन्होंने इस बात को लेकर हर्ष व्यक्त किया कि 11 नवंबर को सरना कोड को लेकर सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुला रही है।

पड़हा राजा ने कहा 
सोमा मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने के बाद सरना धर्मावलंबी नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देकर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव पारित कर सरना धर्म कोड को लागू कराने के लिए सामाजिक आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड को लागू करने में यदि किसी भी प्रकार की रुकावट हुई तो सरना संगठनों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...