द फॉलोअप टीम, रांची :
सरकार लोगों के जितना करीब रहेगी, लोगों को उतना लाभ मिलेगा। इसी को ध्यान में रख कर छोटे-छोटे राज्यों को गठन भी किया गया। ताकी तंत्र जन के और करीब हो सके। लेकिन झारखंड बनने के 20 साल बाद भी ये सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। तंत्र पास होते हुए भी जन की बात को अनसुना किया जा रहा है। दरअसल नामकुम थाना क्षेत्र के लोआडीह स्थित लक्ष्मी नगर में लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर बना दिया। कई बार रांची नगर निगम और नगर विकास विभाग से आग्रह करने के बाद भी जब लोगों की समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो, मजबूर होकर ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर दो सौ मीटर सड़क का निर्माण किया।
एक लाख रुपए हुए खर्च
ग्रामीणों द्वारा किये गए सड़क निर्माण कार्य में लगभग एक लाख रुपए रुपये का खर्च हुआ है। यह राशि लोगों से चंदा मांगकर एकत्रित किया गया था।
मुहल्ले के छोटे बच्चे, युवा सहित बुजुर्ग भी सड़क निर्माण कार्य में अपनी हाथ बटाते नजर आए।
ये भी पढ़ें.....
बोल्डर, बालू और गिट्टी से भरकर बना ली सड़क
लगभग 200 मीटर की दूरी को बोल्डर बालू और गिट्टी पत्थर से भरकर अच्छी सड़क बना ली। सरकार से मदद नहीं मिलने के बावजूद ग्रामीणों ने हार नहीं मानी और अपने घर तक जाने के लिए खुद ही सुगम सड़क बना लिया।