logo

सम्प्रेषण गृह के बाल बंदियों से स्थानीय लोग परेशान, युवतियों पर कसते हैं फब्तियां और फेकते हैं घरों में पत्थर

3710news.jpg
द फॉलोउप टीम, धनबाद :
यूँ तो सम्प्रेषण गृह में बाल बंदियों को सुधार और मानसिक विकास के लिए रखा जाता है, मगर धनबाद में स्तिथि कुछ और ही कहानी बता रही है। मंगलवार की रात धनबाद सम्प्रेषण गृह के बाल बंदियों की बदमाशियों से परेशान होकर आसपास के लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना है की सम्प्रेषण गृह के बाल बंदियों ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है। वे रोज उनके घरों में पत्थर फेकते हैं। यह घटना पिछले 8-9 माह से लगातार हो रही है। इतना ही नहीं ज्यादातर बंदी सम्प्रेषण गृह की छत पर चढ़ कर राह चलती युवतियों पर फब्तियां कसते हैं। बाल बंदियों की इन बढ़ती बदमाशियों से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। लोगों का यह भी कहना है कि शुरुआत में लोगों ने बाल बंदियों कि बदमाशियों को नजरअंदाज किया मगर वक्त के साथ बंदियों की बदमाशियां बढ़ती ही चली गयी। 

ये भी पढ़ें.....

कई बार शिकायत की गई, मगर नहीं हुआ कोई असर 
लोगों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की कई बार शिकायत की है, लेकिन तब भी कोई असर नहीं हुआ। बंदियों की बदमाशियां बढ़ती ही चली गईं। इस बार परेशान होकर लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सम्प्रेषण गृह में रह रहे 18 वर्ष के उम्र के बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाए। इस घटना के बाद एसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने आश्वासन दिया है की पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी।