logo

आगजनी हो या चोरी हो जाये गाड़ी, अब बस एक बटन दबते ही मिलेगी सहायता

3708news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची
झारखण्ड सरकार ने एक और राहत की पहल की है।  ट्रैफिक सिस्टम को आधुनिक बनाने के साथ साथ अब सरकार ने शहर में इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए हैं। रांची के लगभग 50 चौराहों पर लगा ये इमरजेंसी बॉक्स लोगों की आपातकालीन स्तिथि में सहायता करने के लिए सक्षम है। अब शहरी क्षेत्र में कहीं यदि वाहन चोरी हो जाए, या कोई भी आपातकालीन स्तिथि हो तो इसका एक बटन दबाते ही एक क्षण में करीबी कण्ट्रोल रूम तक सूचना पहुंच जाएगी। इससे लोगों तक सहायता जल्द से जल्द पंहुच सकेगी। 

ये भी पढ़ें.....

ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए बना 165 करोड़ का कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर 
राजधानी में ट्रैफिक सिस्टम को आधुनिक बनाने  और लोगों की फ़ौरन सहायता पहुंचने के लिए शहर में कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर बनया गया है, जिसकी लागत लगभग 165 करोड़ रुपये हैं। यह कंट्रोल सेंटर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए बनाया गया है। इमरजेंसी कॉल बॉक्स से लेकर शहर में लगे सीसीटीवी का निरिक्षण इस कंट्रोल रूम के तहत है। शहर के करीब 50 चौक चौराहों पर लगे इस पीले रंग के ईसीबी बॉक्स का बटन दबते ही कंट्रोल रूम में बैठे प्रतिनिधि से बात हो सकती है। इससे लोगों तक सहयता जल्द से जल्द पंहुचा दी सकती है। इसके साथ ही सेल्फ रेगुलेटेड ट्रैफिक लाइट्स, सेंसर युक्त सिग्नल और स्पीड ट्रैकर जैसे उपकरण लगाए गए हैं।