logo

उपरी कमाई के चक्कर में पकडे गये रोजगार सेवक, 40 हजार रुपये की मांगी थी रिश्वत

3415news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा :
लावालौंग प्रखंड में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एसीबी की टीम ने अचानक एक रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया। रिमी पंचायत के रोजगार सेवक सरफराज आलम ने डोभा और कूप निर्माण के एकरारनामा में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसको लेकर लाभुक ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी के हजारीबाग स्थित कार्यालय में रोजगार सेवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

रंगे हाथ हुए गिरप्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों रोजगार सेवक को धर दबोचा। हालांकि, प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व एसीबी के एक अधिकारी ने पहले मामले की सत्यता को परखने भी प्रखंड कार्यलय आये थे। स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। उसके बाद दंडाधिकारी के साथ टीम के सदस्य लावालौंग पहुंचे और रोजगार सेवक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडऩे के लिए जाल बिछाया।

कैसे हुई गिरफ्तारी
लाभुक ने जब रोजगार सेवक को फोन किया तो उसने उसे लावालौंग चौक पर बुलाया। यहां पर पहले से ही एसीबी की टीम चारों ओर फैली हुई थी। जैसे ही रिश्वत की राशि उसे दी, वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपित को अपने साथ हजारीबाग ले गई है।