logo

बड़े भाई की लगाई आग में झुलसे 2 छोटे भाई, पत्नी-बच्चे सहित 5 घायल; जानिए कहां का है मामला

ोे्ैोाैी.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रिश्तों को शर्मसार करती एक घटना सामने आ रही है। यहां चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी के दहला गांव में शुक्रवार रात एक बड़े भाई ने अपने ही भाईयों को मारने की साजिश की। इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी भाई ने अपने दोनों छोटे भाइयों के कमरे में आग लगाने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और फरार हो गया। हालांकि, दोनों भाई आग से चटकी दीवार को किसी तरह तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। लेकिन इस कोशिश में दोनों भाई, उनकी पत्नियां और एक बच्ची समेत 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में देर शाम पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है।सोच-समझकर दिया वारदात को अंजाम
इस मामले में बताया जा रहा है कि दहला गांव के रहने वाले बेचन निषाद ने सोच-समझकर 2 दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल भेज दिया। इसके बाद शुक्रवार रात को उसने अपने 2 छोटे भाइयों बृजेश निषाद और अरविंद के कमरे में आग लगा दी। फिर कमरे के बाहर ताला बंद कर फरार हो गया। 
घटना के समय बृजेश अपनी पत्नी मधु और 3 साल की बेटी ऋद्धिमा के साथ सोए थे। जबकि छोटे भाई अरविंद की शादी 10 दिन पहले ही हुई है। तो वह अपनी पत्नी माला देवी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। ऐसे में कमरे में आग फैलने के बाद जब दोनों भाइयों की नींद खुली तो वे चीखने लगे। लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसी बीच आग लगने से कमरे की दीवार फटने लगी। यह देख दोनों भाईयों ने किसी तरह दीवार तोड़कर अपनी और परिवार की जान बचाई। हालांकि, बाहर निकलते तक बृजेश और अरविंद परिवार सहित बुरी तरह झुलस चुके थे। अब पांचों घायलों का इलाज चल रहा है।आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया केस
बता दें कि माला के बड़े भाई झंगहा बोहाबार के रहने वाले संतोष साहनी ने शुक्रवार को चिलुआताल थाना में आरोपी बेचन निषाद, उसकी पत्नी शांति निषाद और अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आगजनी का केस दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, मामले को लेकर SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्त ने जानकारी दी कि आरोपी भाई पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसकी तलाश भी जारी है। इस कारण उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। SP ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि वह अपने सगे भाइयों को क्यों मारना चाहता था।

Tags - Attempt to Murder Younger brothers Crime News 5 injured UP News