logo

Manipur Violence : सीएम नीतीश कुमार ने मणिपुर में मारे गए मजदूरों की मौत पर जताया शोक, कहा- सरकार देगी परिजनों को मुआवजा

NITISH_KUMAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मणिपुर में पिछले साल 2023 में शुरू हुई हिंसा लगातार जारी है। यहां शनिवार को हुई हिंसा में बिहार के गोपालगंज के रहने वाले 2 मजदूरों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक उपद्रवी को मार गिराया है। वहीं, इस मामले में संज्ञान लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा देने की घोषणा की है। इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट भी साझा किया है।

 

बता दें कि सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में लिखा है, “मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले लक्ष्मण कुमार और दशरथ कुमार की हत्या से मर्माहत हूं। यह घटना काफी दुःखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृत स्व लक्ष्मण कुमार और स्व दशरथ कुमार के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये देने का निर्देश दिया है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का निर्देश दिया है। दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति की जानकारी लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।”

Tags - Manipur Violence Bihar CM Nitish Kumar Grief Compensation Bihar News