logo

ई-रिक्शा पलटने से 3 साल की बच्ची की मौत, यहां का है मामला 

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह जमुआ रोड पर पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ के पास रविवार सुबह एक टोटो (ई-रिक्शा)  पलटने से 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बच्ची को तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान प्रभात दास की पुत्री खुशी के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार तिवारीडीह गांव के निवासी प्रभात दास अपने परिवार के साथ टोटो में सवार होकर जमुआ जा रहे थे। परसाटांड़ के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे टोटो पलट गया। हादसे के वक्त खुशी अपने पिता प्रभात दास की गोद में थी। टोटो पलटने से वह अपने पिता के साथ जमीन पर गिर पड़ी। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। पिता को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Giridih Hindi News Giridih Latest News Death of 3 year old girl