logo

Farmers Protest : पीएम मोदी ने की मंत्रियों संग बैठक, किसानों का दिल्ली मार्च एक दिन के लिए स्थगित 

modi0015.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

जारी किसान आंदोलन के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र के मंत्रियों के साथ बैठक की और मामले की जानकारी ली। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिये गये हैं। दूसरी ओऱ किसानों ने दिल्ली मार्च को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। खबर है कि किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान कुछ किसानों के घायल हो जाने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया। 


जारी किसान आंदोलन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीयूष गोयल के साथ संसद भवन में बैठक हुई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बैठक में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान पीएम ने आंदोलन के बारे में बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली। बाद में पीएम मोदी की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक होने की खबर है। 
बता दें कि किसान आंदोलन के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्र सरकार अतिरिक्त रूप से गंभीर हो गयी है। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनकी जिंदगी अनमोल है और उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि किसानों का आंदोलन धीरे-धीरे चल रहा है, इसलिए उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिये। 


इधर, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया को बताया कि आंदोलन की अगुवाई कर रहे दोनों मंचों ने 'जत्थे का मार्च रोकने' का फैसला किया है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में 17-18 किसान घायल हुए हैं। किसान नेता मंजीत सिंह राय ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाकर्मियों ने रबर की गोलियां भी चलाईं, जिसमें एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है। 

Tags - Farmers Protest PM Modi National News National News Update National News live Country