logo

Lok Sabha Voting : दूसरे फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे 64.21 प्रतिशत मतदान

tripura1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में  12 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 88 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। दूसरे चरण की वोटिंग के मद्देनजर पांच बजे तक सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा- 76.23 प्रतिशत मतदान हुआ।  महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश मे सबसे कम 53% के आसपास मतदान हुआ।

गौरतलब है कि दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई। केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8 सीट, मध्य प्रदेश की 6 सीट, असम व बिहार की 5-5 सीट, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल की 3-3 सीट और मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। दूसरे फेज में जिन सीटों पर वोटिंग हुई। वहां से कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या (कर्नाटक), मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वायनाड), तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश (कांग्रेस) और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस) शामिल हैं। 

 

Tags - Loksabha news loksabha election loksabha latest update loksabha election live loksabha update news loksabha election 2024