वाराणसी:
वाराणसी में साल 2006 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी वलीउल्लाह खान को फांसी की सजा सनाई गई है। वाराणसी ब्लास्ट में 16 लोगों की जान गई थी। मामले में गाजियाबाद कोर्ट ने दोषी वलीउल्लाह खान को फांसी की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि बीते 4 जून को ही वल्लीउल्लाह पर आरोप तय हो गए थे। वलीलुुळ्लाक के खिलाफ 4 मामले चल रहे थे और सभी में उसे दोषी ठहराया गया। इसमें से 1 केस में उसे उम्रकेदा और एक में फांसी की सजा सुनावई गई है।
UP| 2006 Varanasi blast convicted terrorist Waliullah Khan was sentenced to death penalty y'day
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2022
"Finally we've got justice after 16 yrs, we had faith in Indian judiciary. There was delay but justice prevailed," said Devidas Vijlani, father of Harish Vijlani who died in the blast pic.twitter.com/I9nB7rgdJm
7 मार्च 2006 को हुआ था बम ब्लास्ट
बता दें कि 7 मार्च 2006 को वाराणसी में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था। बम ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो गई थी। वलीउल्लाह पर 4 मामले चल रहे थे। गाजियाबाद कोर्ट ने वलीउल्लाह को एक मामले में उम्रकैद वहीं दूसरे मामले में फांसी की सजा सुनाई है। वलीउल्लाह पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माने का भुगतान नहीं करने पर 1 साल अतिरिक्त जेल काटनी होगी।
पीड़ित पक्ष ने किया फैसले का स्वागत
वाराणसी सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए हरीश विजलानी के पिता देवीदास विजलानी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में दिवंगत हरीश विजलानी के पिता देवीदास विजलानी ने कहा कि आखिरकार हमें 16 साल बाद न्याय मिला। हमें भारतीय न्यायपालिका पर विश्वास था। देरी हुई लेकिन अंतत: न्याय की जीत हुई।