logo

Uttarakhand : यात्री बस खाई में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 36 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी

bus11.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां करीब 40 से अधिक यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट के पास की है। वहीं, दुर्घटना में अब तक करीब 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मामले की जानकारी मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य में जुट गई।  

यात्रियों में मची चीख-पुकार
उक्त घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी, जिसमें करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। लेकिन सल्ट के कूपी के पास अचानक चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया, जिससे यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के नीचे गिरते वक्त कुछ यात्री बाहर गिर पड़े। वहीं, सुबह करीब 9:00 बजे जख्मी यात्रियों ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसे लेकर आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही सल्ट और रानीखेत से टीमों को घटनास्थल भेजा गया। उन्होंने 36 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं, जिस जगह हादसा हुआ, वह पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा के नजदीक है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना दुख व्यक्त किया। धामी ने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को तेजी से साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

Tags - Uttarakhand Major Bus accident Latest News Breaking NewsAlmora36 died