logo

चोरी का अनोखा मामला, चोर ने दीवारों पर लिपस्टिक से लिखी गालियां

LIPS.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चोरी करने के बाद चोरों ने घर की दीवारों पर मकान मालिक के खिलाफ गालियां लिखी हैं वो भी लिपस्टिक से। दरअसल, पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले में रहने वाले महेश माहौर अपने परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गए थे। जब वह घर वापस लौटे तो घर की हालत देखकर वे चौंक गए। घर की कुंडी काट दी गई थी। उसके बाद जब वह घर में अंदर घुसे तो घर का बुरा हाल था, पूरे घर में फटे हुए कपड़े और डॉक्यूमेंट्स पड़े थे।


इसके बाद जब उनकी नजर दीवारों पर गई तो माजरा उनकी समझ से परे चला गया, क्योंकि दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां लिखी गई थी। यह सब देखकर पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। उसके बाद जब उन्होंने फटे हुए डॉक्यूमेंट और कपड़ों पर ध्यान दिया तो पता चला कि यह उनके बच्चों के कपड़े थे जो कर पूरी तरह फाड़ कर फेंक गए थे। डॉक्यूमेंट भी उनकी पढ़ाई लिखाई के थे जिन्हें भी वे पूरी तरह बर्बाद कर गए। यह सब देखने के बाद जब उनकी पत्नी व बच्चे किचन की तरफ गए तो देखा कि खाने का पूरा सामान व राशन फैला पड़ा है। आरोपियों न सिर्फ सामान को नुकसान पहुंचाया बल्कि उनके राशन में रेत जैसी चीज भी मिला दी हैं।


किसी ने दुश्मनी निकाली है
इस घटना से परेशान होकर पति-पत्नी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। वहां उनसे इन सब बातों का आवेदन तो लिया गया लेकिन उन्हें रिसीविंग नहीं दी गई। तब से वह पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। अपने साथ घटित हुई इस घटना को लेकर महेश माहौर का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है। कई बार लोगों से विवाद हो जाते हैं तो ऐसा लग रहा है कि किसी ने दुश्मनी निकाली है।
 

Tags - मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश ग्वालियर चोरी ग्वालियर Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Madhya Pradesh Gwalior Chori Gwalior