द फॉलोअप डेस्क
बिहार के रोहतास जिले में एक भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन की जान चली गई। घटना चेनारी थाना क्षेत्र के टेकारी में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर हुई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में चुट गई है।
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा
मिली जानकारी के अनुसार चेनारी इलाके में एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय राजा हसन अपनी 16 वर्षीय बहन कनिष जहरा को स्कूल छोड़ने जा रहा था। तभी रास्त में ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों मृतक खुरमाबाद निवासी इजहार हुसैन के बच्चे थे।
पुलिस कर रही ट्रक चालक की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही चेनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक चालक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।