logo

JPSC अध्यक्ष की जल्द से जल्द हो नियुक्ति, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश 

highcourt15.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति से जुड़ी रिट याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। यह सुनवाई जस्टिस एस एन पाठक के बेंच में हुई। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बताया कि 22 अगस्त के बाद से ही JPSC अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है। जिससे कई परीक्षाओं का परिणाम और प्रक्रिया बाधित है। इस मामले को लेकर एक अभ्यर्थी की ओर से एक रिट याचिका दाखिल की गई थी। याचिका की पहली ही सुनवाई पर कोर्ट ने सरकार और JPSC के अधिवक्ता से जल्द से जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति करने का निर्देश दिया। 


कोर्ट ने कहा कि इतनी पॉपुलर गवर्नमेंट बनी है फिर भी एक अध्यक्ष की नियुक्ति में इतनी देर आखिर क्यों हो रही है जबकि DGP और अन्य पद तुरंत भर लिए जा रहे हैं। कोर्ट ने कहा है कि यह मामला पॉलिसी से जुड़ा हुआ है लेकिन यह मामला हज़ारों बच्चों के भविष्य से भी जुड़ा हुआ है इसलिए इसे सरकार को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।


 

Tags - Appointment  JPSC chairman High Court government Jharkhand News News Jharkhand