logo

Atul Subhash suicide case : IT इंजीनियर अतुल ने 24 पन्ने के सुसाइड केस में पत्नी और जज को कटघरे में करते हुए और क्या लिखा है 

atul11.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

बैंगलुरू की आईटी कंपनी में सीनियर एक्जीक्यूटिव के तौर पर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने सभी को झकझोरकर रख दिया है। अतुल ने सुसाइज के पहले 24 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है औऱ एक वीडियो भी जारी किया है। इससे न्याय व्यवस्था और अतुल की पत्नी संदेह के घेरे में आ गये हैं। 34 वर्षीय अतुल सुभाष की आत्महत्या ने न केवल भारतीय समाज बल्कि मीडिया में भी न्याय की विफलता को लेकर व्यापक बहस छेड़ दी है। अतुल सुभाष, जो एक प्रमुख आईटी कंपनी में सीनियर एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रहे थे, ने अपनी पत्नी और परिवार के खिलाफ कथित उत्पीड़न के कारण आत्महत्या का कदम उठाया।

छोड़ा 24 पेज का सुसाइड नोट

अतुल ने अपनी आत्महत्या से पहले एक 24 पेज का सुसाइड नोट और 1. 5 घंटे का एक वीडियो छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पत्नी और उसके परिवार ने उन पर कई कानूनी मुकदमे दायर कर परेशान किया और उनके जीवन को नरक बना दिया। इस घटना के बाद, एक बड़ी बहस ने जन्म लिया, जिसमें न केवल उनकी पत्नी, बल्कि जिस कंपनी में वे काम करते थे, उस पर भी सवाल उठाए गए।


कंपनी का अकाउंट हुआ लॉक

इस घटना के बाद, आईटी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को लॉक कर दिया, जिससे कंपनी की पोस्ट्स को अन्य यूजर्स द्वारा देखना संभव नहीं हो पाया। Accenture को लगातार सवालों का सामना करना पड़ रहा था, जिनमें से कुछ ने कंपनी से इस मामले में जवाबदेही की मांग की। इसके बाद कंपनी ने अपनी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय अकाउंट को सार्वजनिक से छुपा लिया, जबकि इसकी भारतीय अकाउंट 'Accenture India' अभी भी सक्रिय है, लेकिन उस पर कोई विशेष गतिविधि नहीं दिखाई दे रही।


 

अतुल का पोस्ट 

इसी बीच, एक अकाउंट में  दावा किया गया है कि वह अतुल सुभाष का है और उसमें एक पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने एलोन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप को टैग किया और कहा, " जब यह पढ़ोगे तो मैं मर चुका होऊंगा। भारत में वर्तमान में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है।" यह अकाउंट नवंबर 2025 में ही जॉइन हुआ था और इसकी सच्चाई की पुष्टि अभी बाकी है।


 

Tags - Atul Subhash suicide National News National News Update