logo

पति से परेशान दो महिलाओं ने आपस में रचा ली शादी, किया एक-दूसरे से ये वादा

devri1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां दो शादीशुदा महिलाओं ने मंदिर में एक-दूसरे से शादी कर अपने जीवन को एक नया मोड़ दिया है। इस कहानी की शुरुआत पीड़ा से हुई, लेकिन समय के साथ दोस्ती और प्यार में बदल गई। इस जोड़ी का कहना है कि अब उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता।


महिलाओं ने बताया कि उनके पति उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। एक महिला का कहना है कि उसके पति का शराब पीने की आदत थी और वह उसे रोज मारपीट करता था। इस उत्पीड़न से तंग आकर वह अपने मायके में रहने लगी। वहीं दूसरी महिला ने बताया कि उसका पति भी शराब पीता था और हमेशा बेवजह शक करता था, जिसके कारण उसे उसे छोड़ना पड़ा। 


आखिर में 23 जनवरी को दोनों महिलाएं गोरखपुर से देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचीं। यहां, दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली। उन्होंने कहा कि अब वे एक-दूसरे के साथ हमेशा रहेंगी और कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता। हालांकि, उनके पास अभी अपना घर नहीं है, लेकिन वे किराए पर घर लेकर एक नई शुरुआत करेंगी।