द फॉलोअप डेस्क
गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर स्थित FIITJEE कोचिंग इंस्टिट्यूट में पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, कोचिंग सेंटर के कई टीचर्स और प्रशासनिक स्टाफ ने अचानक संस्थान छोड़ दिया, जिससे विद्यार्थियों के अभिभावकों में नाराजगी फैल गई। मामला इतना बढ़ गया कि पेरेंट्स कोचिंग सेंटर के बाहर इकट्ठा हो गए, फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि कोचिंग सेंटर के संचालकों ने छात्रों से तो पूरी फीस ले ली, लेकिन बाद में सेंटर को बंद करने का फैसला लिया। इसके साथ ही जिन छात्रों की फीस में बची हुई राशि थी, वह भी उन्हें वापस नहीं की गई।पुलिस ने दर्ज किया FIITJEE के खिलाफ मामला
अभिभावकों के प्रदर्शन और शिकायतों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना सेक्टर 58 नोएडा में एफआईआर पंजीकृत की गई है, जिसमें FIITJEE के खिलाफ IPC की धारा 316(2) और BNS की धारा 61(2) के तहत मामला चल रहा है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। अभिभावकों का कहना है कि उन्हें अपनी फीस वापस चाहिए या फिर बच्चों को कोर्स को पूरा कराया जाए। क्योंकि अभिभावकों का मानना है कि इस तरह से छात्रों का भविष्य अंधेरे में चला गया है।प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज
इसके मामले में गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक और DM से भी शिकायत की गई थी। ऐसे में जांच में सामने आया कि FIITJEE का यह केंद्र गाजियाबाद में रजिस्टर ही नहीं था। इसके बाद गाजियाबाद के कविनगर थाना में भी FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन प्रबंधकों में दिनेश गोयल, मनीष आनंद, राजीव बब्बर और आशीष गुप्ता शामिल हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर FIITJEE के राजनगर सेंटर के इंचार्ज आशीष गुप्ता ने कहा है कि वे लगातार कक्षाएं चला रहे हैं। इसके साथ ही सेंटर का रजिस्ट्रेशन भी वैध है। उनका दावा है कि कोर्स शेड्यूल के अनुसार ही चल रहा है और सभी कक्षाएं भी ली जा रही हैं।