logo

प्रशांत किशोर ने कर्पूरी जयंती पर किया बड़ा ऐलान, 70 अति पिछड़ों को विधानसभा चुनाव में देंगे टिकट

7897789.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान किया है। पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा समाज के 70 लोगों को टिकट देगी। इस कदम के साथ पार्टी इन 70 प्रत्याशियों को चुनावी संसाधन भी मुहैया कराएगी। इस दौरान प्रशांत किशोर ने NDA और महागठबंधन को चुनौती देते हुए कहा कि दोनों मिलकर भी अति पिछड़ा समाज के इतने लोगों को टिकट नहीं दे सकते।लाठी की चोट का जवाब, वोट की चोट से दें
इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने बिहार में BPSC छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए हालिया लाठीचार्ज को लेकर भी तंज कसा। पीके ने कहा कि जो लोग कड़ाके की ठंड में बच्चों को लाठी से पिटवाने का काम कर रहे हैं, उन्हें सत्ता से बाहर करना होगा। उन्होंने कहा कि लाठी की चोट का जवाब वोट की चोट से देना है।

समाजवादी समाज की पुनर्निर्माण की आवश्यकता  
प्रशांत किशोर ने कर्पूरी ठाकुर के सपनों के समतामूलक समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 35 सालों से नीतीश कुमार और लालू यादव ने समाजवाद के नाम पर राज्य को बर्बाद कर दिया है। पीके ने आरोप लगाया कि इन नेताओं ने सिर्फ सामाजिक न्याय के नाम पर जनता को लूटा है। 

भूमिहीनों के लिए जमीन, शिक्षा और रोजगार की जरूरत 
इस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने समतामूलक समाज के निर्माण के लिए जन सुराज के 5 मंत्रों का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को जमीन, समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है। बिहार में 100 में से 60 लोग भूमिहीन हैं। इसके अलावा केवल 8 जातियों के पास ही दो तिहाई जमीन है। इस कारण जन सुराज पार्टी सत्ता में आने के बाद 3 साल के अंदर भूमि सुधार लागू करेगा।

Tags - Prashant Kishore Jan Suraaj Party Karpoori Jayanti Assembly Elections Ticket Bihar News Latest News Breaking News