द फॉलोअप डेस्क
बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डबल डेकर पुल निर्माण के बीच एक हादसा हो गया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नगरपालिका चौक के पास निर्माणाधीन पुल पर लगी क्रेन का डक पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर गिरने के कारण हादसा हुआ। घटना रात करीब 1:00 बजे की है। घटना के समय सुपर पेट्रोलिंग टीम के बजनार्दन सिंह, मनोज सिंह और अनिल कुमार पांडे गश्ती पर निकले थे।पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
इस घटना में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सीटी स्कैन सहित अन्य जरूरी जांच और प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। मामले को लेकर SP कुमार आशीष ने जानकारी दी कि हादसे की हर पहलू से जांच होजा रही है। फिलहाल, पुलिस ने निर्माण कंपनी की लापरवाही को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।411.32 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है पुल
बताया जा रहा है कि डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करवा रही है। इसकी लागत करीब 411.32 करोड़ रुपये के आस-पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाईओवर पटना-सिवान-गोरखपुर सड़क मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इसे लेकर पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता ने कहा कि फ्लाईओवर मई 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।