द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सराय पिपरिया गांव में 21 जनवरी को एक युवती ने धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़कर ड्रामा किया। युवती ने अपने परिवार द्वारा बहन के देवर नितेश से शादी की अनुमति न देने पर नाराज होकर टंकी से कूदने की धमकी दी, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।
गांव के लोग उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की कोशिश के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
सुरक्षित नीचे आने के बाद युवती ने बताया कि परिवार के विरोध के चलते उसने यह कदम उठाया। घटना का वीडियो, जिसे एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने युवती को समझा-बुझाकर उसके परिवार के हवाले कर दिया।