द फॉलोअप डेस्क
TMC के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के परिजनों ने उनके लापता होने का दावा किया है। परिजनों का कहना है कि वो सोमवार रात दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उनके बेटे सुभ्राग्शु ने पीटीआई को बताया कि उनके पिता सोमवार देर शाम से 'लापता हैं। उनसे बात भी नहीं हो पा रही है। इसके लेकर उनके परिजनों ने एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस का कहना है कि अबतक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।
बीमार चल रहे थे टीएमसी नेता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकुल रॉय सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट (6E-898) से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। फ्लाइट को सोमवार रात ही 9:55 बजे दिल्ली में लैंड करना था। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। अपनी पत्नी की मौत के बाद लंबे समय से बीमार चल रहे रॉय हाल ही में फरवरी में अस्पताल में भर्ती हुए थे।
साल 2017 में बीजेपी में हुए थे शामिल
मुकुल रॉय टीएमसी में दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं। साल 2017 में पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के कारण भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। मुकुल रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था ।लेकिन नतीजों की घोषणा के बाद वह वापस टीएमसी में लौट आए थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT