logo

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से "लहू बोलेगा" संगठन के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

IRFAN0011.jpg

रांची

आज, भाकपा माले के विधायक एवं स्वैच्छिक रक्तदान संगठन "लहू बोलेगा" के मुख्य संरक्षक, कॉमरेड अरुप चटर्जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. इरफान अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में "लहू बोलेगा" के सदस्य नदीम खान, अभय सिंह, डॉ. दानिश रहमानी, असफर खान, साजिद उमर और नसीम खान भी शामिल थे।
इस अवसर पर विधायक अरुप चटर्जी ने रक्तदान और रक्त संबंधित नीतियों के क्रियान्वयन, तार्किक और व्यवहारिक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने तीन महत्वपूर्ण मांगें कीं:
1.    ब्लड डोनर रिप्लेसमेंट कार्ड "डोनर कार्ड" को पुनः प्रभावी तरीके से लागू किया जाए, जो पिछले 6 वर्षों से बंद है (आदेश दिनांक 30.05.2019 की प्रति संग्लन)।
2.    झारखंड में स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर जनजागरुकता फैलाने के लिए व्यवहारिक, तार्किक, मानवीय दृष्टिकोण से प्रचार सामग्री तैयार की जाए। इसमें पम्पलेट, पर्चे, ब्रॉशर, दीवार लेखन और साहित्य शामिल हों, जो यह बताएं कि "रक्तदान क्यों करें"। इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं (हिंदी, उर्दू, बंगला, झारखंडी) में भी जनजागरुकता अभियान चलाया जाए।
3.    स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों और आयोजकों के साथ एक बैठक आयोजित की जाए, जो झारखंड के रक्तदान और मरीजों/परिजनों के लिए काफी लाभकारी साबित हो।


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इन मांगों पर अपनी सहमति जताई और अवर प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग से इस पर चर्चा की। इसके बाद, अवर प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने विधायक जी को मुलाकात के लिए बुलाया। इस बैठक में मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जेएसएक्स झारखंड के अबू इमरान भी उपस्थित थे। अवर प्रधान सचिव ने सहमति देते हुए उचित निर्देश देने का आश्वासन दिया।
बताया कि झारखंड के 24 जिलों के स्वैच्छिक रक्तदान आयोजकों और रक्तवीरों का पहला राज्यस्तरीय कंवेंशन 12 फरवरी (बुधवार) को रांची प्रेस क्लब में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive