द फॉलोअप डेस्क
प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने 8 फरवरी तक शहरी इलाकों के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। यह आदेश केवल शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के लिए लागू किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल गुरुवार से फिर से खुल जाएंगे।
पहले 5 फरवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के आदेश के बाद कक्षाओं को 8 फरवरी तक ऑनलाइन ही संचालित करने का निर्णय लिया गया है। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि 8 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन होंगी, और बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।
यह आदेश नगरीय क्षेत्र के सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल पहले की तरह खुलेंगे। बीएसए ने यह भी कहा कि नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक समय से स्कूल पहुंचकर विभागीय दायित्वों का पालन करेंगे। हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के लिए फिलहाल ऐसा कोई आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी नहीं किया गया है।
वाराणसी में महाकुंभ से लौटने और वहां जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला अभी भी जारी है, और काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों के शहरी इलाके में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है। इस कारण शहरी इलाकों के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।