logo

हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 76 बाइक का चालान काट कर किया सीज 

bike22.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के नाम पर उत्पात मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नोएडा में 36 और यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट से 40 बाइकों का चालान कर उन्हें सीज कर दिया। वीकेंड्स पर बाइकर्स तेज रफ्तार से एक्सप्रेस-वे पर रेस करते हैं, जिससे न केवल दूसरों के लिए खतरा पैदा होता है, बल्कि हादसों का भी डर बना रहता है।

दरअसल, छुट्टियों में बड़ी संख्या में बाइकर्स दिल्ली से नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते हैं और ओवर स्पीडिंग करते हुए रेस लगाते हैं। इसके कारण हादसों की संभावना बनी रहती है, और इससे आम लोगों को भी परेशानी होती है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने इन बाइकर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और कार्रवाई की।

एडीसीपी नोएडा, मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिल रही थी कि दिल्ली के कुछ बाइकर्स नोएडा में प्रवेश कर, एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से बाइक चला कर उत्पात मचाते हैं, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसीपी वन ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने रविवार को लापरवाही से बाइक चलाने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 36 बाइकों का चालान किया गया और सीज किया गया। इसके अलावा, इन बाइकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई।


 

Tags - Bikers National News National News Update National News live Country News Breaking News