logo

पीएम मोदी झारखंड को देंगे 83,000 करोड़ रुपये की सौगात, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

PM7.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर बुधवार को हजारीबाग दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी हजारीबाग में आयोजित 3 अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिनमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होने वाले पहले कार्यक्रम में वे कई राष्ट्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद पीएम मटवारी के गांधी मैदान में होने वाले दो अलग-अलग कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। जिसमें पीएम आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और भाजपा के 'परिवर्तन महासभा' का भी समापन करेंगे।पीएमओ ने दी जानकारी

इस दौरान पीएम जनजातीय विकास से जुड़ी कई योजनाओं का भी शुभारंभ कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि अपने झारखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड में 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की अनेकों परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Tags - PM Modi visit Hazaribagh Jharkhand News