बहराइच:
यूपी के बहराइच में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संकट की घड़ी में हमारी सरकार किसी का साथ नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना महामारी के दौरान अन्न का भंडार खोल दिया। बीते 2 वर्षों से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। पीएम ने कहा कि मुश्किल समय में एक सख्त नेता और नेतृत्व की जरूरत होती है।
जीत का चौका लगाएगी बीजेपी!
पीएम मोदी ने बहराइच में कहा कि इस बार हम जीत का चौका लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने 2014 का लोकसभा चुनाव जीता। 2017 में यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ जीते। 2019 में लोकसभा का चुनाव पूर्ण बहुमत से जीता। अब 2022 में यूपी चुनाव भी जीतेंगे। प्रधानमंत्री ने यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के लोगों ने परिवारवादियों को गिराने का फैसला किया है।
सपा को दंगेश कहा जाना चाहिये!
बहराइच की रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने भी यहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष पर हमला बोलते हुये योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने माफियायों और आतंकवादियों को बचाया।
कहा कि अब यूपी में दंगे और कर्फ्यू नहीं दिखते। सपा पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया था लेकिन हम कांवड़ यात्रा निकालते हैं। उन्होंने कहा कि आपने रामायण में लंकेश के बारे में सुना होगा। उसी प्रकार समाजवादी पार्टी को दंगेश कहा जाना चाहिए।
23 फरवरी को होगी चौथे चरण की वोटिंग
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में तीन चरणों का मतदान हो चुका है। चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है। बता दें कि यूपी के लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, पीलीभीत और लखीमपुर जिले में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।