द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र के जलगांव में एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्री ट्रेन से बाहर कूद गए। अफवाह के कारण यात्री घबराए हुए थे और उन्होंने ट्रेन से बाहर निकलकर ट्रैक पर खड़ा होना शुरू कर दिया। इस बीच, तेज रफ्तार से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को रौंद दिया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब यात्री ट्रेन में आग लगने की आशंका के चलते कोच से बाहर निकलकर पटरियों पर खड़े हो गए थे। जैसे ही कर्नाटक एक्सप्रेस ने ट्रैक पार किया, यात्री उसकी चपेट में आ गए।
रेलवे अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। हादसे में मारे गए यात्रियों की संख्या बढ़ने का खतरा है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस और रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।