logo

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत, पटना जंक्शन सहित 60 स्टेशनों में रेलवे की विशेष सुविधा

gr.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और भीड़ नियंत्रण के लिए देशभर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत पटना जंक्शन, दानापुर, आरा और बक्सर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन पर विशेष विश्रामालयों का निर्माण दोनों छोरों पर महावीर मंदिर और करबिगहिया की ओर किया गया है। इससे यात्रियों को आरामदायक इंतजार करने का अवसर मिलेगा। वहीं, दानापुर स्टेशन पर भी होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जिससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी। साथ ही उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी।RPF जवानों की होगी तैनाती
इसके अलावा महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। दानापुर रेल मंडल ने महाकुंभ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों और आरपीएफ जवानों की तैनाती भी की है।

भीड़ नियंत्रण में मिलेगी मदद
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि होल्डिंग एरिया बनाने से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण रेलवे प्रशासन ने भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को 18 और 19 फरवरी के लिए रद्द कर दिया है। जबकि यात्रियों के लिए वैकल्पिक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी यात्रियों से अपील की है कि वे कुंभ यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, ताकि भीड़ कम हो सके। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि वर्तमान में स्टेशनों पर अव्यवस्था की स्थिति है, ऐसे में यदि संभव हो तो यात्रा की योजना कुछ दिनों बाद बनाई जाए।

Tags - MahaKumbh Patna Junction Relief for Passengers Indian Railway National News Latest News Breaking News