logo

बड़ी समस्या : प्रदूषण के कारण दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी स्कूल बंद करने के आदेश 

school0016.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। मिली खबर के मुताबिक हरियाणा में सरकार ने 5वीं क्लास तक के स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है। अब हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के बीच  सरकार ने 5वीं  क्लास  तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने क्लास  5 तक के स्कूलों को अस्थायी तौर पर बंद करने का आदेश दिया है।


बता दें कि पंजाब में भी कई दिनों से AQI बेहद खराब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, जालंधर और रूपनगर पंजाब के सबसे प्रदूषित शहर हैं। यहां AQI 241 और 228 के आसपास दर्ज किया गया। प्रदूषण की गंभीर स्थिति के कारण जहां दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, वहीं पंजाब  में भी पांचवीं क्लास तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है।


 

Tags - schools Haryana pollution National News National News Update National News live Country