द फॉलोअप डेस्क
गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक मां ने अपने 4 साल के बच्चे को केवल फ्रिज से लड्डू निकालकर खाने की सजा के तौर पर गर्म तवे पर बैठा दिया। यह मामला शालीमार गार्डन की डीएलएफ कॉलोनी का है, जहां पिता ने सौतेली मां और सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बच्चे की सौतेली मां ने किया दुर्व्यवहार
मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले राजेश ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से ट्रांस हिंडन में परिवार के साथ रह रहे थे। वह गांधी नगर स्थित फैक्टरी में सिलाई का काम करते हैं। करीब 2 साल पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था। पहली पत्नी से उनका एक 4 साल का बेटा गीतांशु है। राजेश ने आगे कहा कि लगभग 7-8 महीने पहले उसने डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी की थी, जिसकी पहले से एक 7 साल की बेटी है। मिली जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी को जब राजेश काम पर गए थे, तब उनकी पत्नी और बच्चे अपनी मां के घर गए थे। इस दौरान उनके बेटे गीतांशु ने फ्रिज से लड्डू निकालकर खा लिए। इससे उसकी सौतेली मां को बुरी तरह गुस्सा आ गया। इसके बाद उसने गुस्से में बच्चे को गर्म तवे पर बैठा दिया, जिससे बच्चे के कूल्हे बुरी तरह जल गए।
पिता ने की पत्नी पर कार्रवाई की मांग
इसके बाद जब 5 फरवरी को राजेश ने बेटे के घाव देखे, तो उससे पूछा। इस पर बच्चे ने पूरी घटना के बारे में पिता को बताया। इसके बाद उन्होंने शालीमार गार्डन थाना में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी पत्नी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला मां-बाप के बीच रिश्तों और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।