द फॉलोअप डेस्क
सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने अपने ही गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसे विश्वास दिलाया था कि वह उससे ही शादी करेगा और अगर उसके परिवारवाले रिश्ते के लिए राजी नहीं होते, तो उन्हें फंसा दिया जाएगा।
आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती के साथ कई बार अवैध संबंध बनाए। कुछ माह पहले युवती गर्भवती हो गई थी, तब युवक ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। जब युवक ने शादी से इंकार कर दिया, तो युवती अपनी मां के साथ गुरुवार को बल्दीराय थाने पहुंची और लिखित शिकायत दी।
पीड़िता ने बताया कि थानाध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया कि युवक के परिवारवालों को बुलाकर शादी के लिए कहा जाएगा। यदि वे नहीं मानते, तो कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर सीओ बल्दीराय, सौरभ सावंत ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।