logo

गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, संतों संग की विशेष पूजा-अर्चना

6471.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे, जहां उनका वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ स्वागत हुआ। गृहमंत्री ने इस अवसर पर कई साधु-संतों के साथ संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मौके पर फिर एक बार संगम में स्नान किया। 

परिवार के साथ की पूजा-अर्चना
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री को मठों और अखाड़ों के संतों ने वैदिक विधि से स्नान कराया। साथ ही मां गंगा के पवित्र जल से उनका अभिषेक किया। स्नान के बाद गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने संगम पर विशेष पूजा अर्चना की और संगम आरती में भाग लिया। इस मौके पर गृहमंत्री के परिवार के सदस्य भी उनके साथ उपस्थित रहे। उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटा जय शाह, बहु और पोतियां भी पूजा और स्नान में शामिल हुईं। सीएम योगी ने भेंट किया कुम्भ कलश
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री को चांदी का कुम्भ कलश भेंट किया। जबकि संतों ने उन्हें माला पहनाई और चंदन-टीका किया। भगवा वस्त्रों में सजे गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद, निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी समेत कई अन्य संतों के साथ संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद गृहमंत्री ने सूर्य को अर्घ्य भी अर्पित किया। 

वहीं, संगम स्नान के बाद गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जूना अखाड़े के आचार्य अवधेशानंद और अन्य संतों के साथ महाकुंभ पर विचार-विमर्श किया। इसी बीच बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ताड़ासन योगाभ्यास कराया, जो खास तौर पर उनके साथ किया गया था।

Tags - MahaKumbh 2025 Home Minister Amit Shah CM Yogi Adityanath Worship with Saints UP News National News Latest News Breaking News