logo

उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 महिलाओं की मौत 

HELICOPTER1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। यह हादसा गंगनानी क्षेत्र के पास नाग मंदिर के पास हुआ। हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी और वह गंगनानी के रास्ते में था, तभी क्रैश हो गया।

हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। 5 महिलाएं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक पायलट और एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। सभी यात्री कर्नाटक से आए थे। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, तुरंत आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO, और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। सुबह 8:40 बजे हादसे की सूचना जिला आपदा प्रबंधन केंद्र को मिली थी।

पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने जानकारी दी कि वह खुद मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। शवों और घायलों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है और फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा “उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है। राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। मृतकों के परिजनों को भगवान शक्ति दे और घायलों को हरसंभव मदद दी जाए।”


 

Tags - Uttarakhand News Uttarakhand Latest News Uttarakhand Hindi News Helicopter Crash Pilgrims 5 dead