द फॉलोअप डेस्क
प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार सुबह एक बड़ी घटना हुई। इस्कॉन के किचन में अचानक आग लग गई। इससे कई कॉटेज जलकर खाक हो गए। मिली जानकारी के अनुसार महाराज कॉटेज में लगे एसी के गैस सिलेंडर के फटने से आग लगी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के तुरंत बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।