logo

रांची-टाटा रोड में टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, तेल बहने से लगी भीषण आग 

OIL_TANKER.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
नकमकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-रांची मार्ग के रायसा मोड़ के पास तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद गाड़ी में आग लग गयी। देखते ही देखते टैंकर से सारा तेल निकलने लगा। इससे आग तेजी से फैल गयी और टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें आसमान तक उठ रही है और इलाके में काला घुआ झा गया है। इस कारण दोनों तरफ से आ रही गाड़ियों को रोक दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद दमकल की 4 गाड़ियों को बुलाया गया। फिलहाल दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। मौके पर बुंडू और नामकुम थाना की पुलिस मौजुद है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Oil Tanker Massive Fire